Schools are closed during the Corona period. Meanwhile, in West Bengal, students from class 6 to ninth will be passed without examination. The state government has taken this decision in view of the situation arising out of the corona virus. It has been decided to promote the students from class 6 to 9 to the next class without final examination for the 2020 academic session.
कोरोना काल में स्कूल बंद चल रहे हैं.इस बीच पश्चिम बंगाल में 6 से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों को 2020 शैक्षणिक सत्र के लिए अंतिम परीक्षा के बिना अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है.।
#WestBengalNews #WBBSE #Coronavirus